‘एक महीने का समय देते हैं, सुधर जाओ’, सीवान में मोसाद का पोस्टर

एजेंसी के मुताबिक SSP सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जाहिद पर IPC की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 506 (आपराधिक धमकी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस सबूत जुटा रही है, इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम किसी को भी भड़काऊ बयान देने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं देंगे.

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मंटोला थाने में शाही जामा मस्जिद के इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद उर्फ ​​पप्पू के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर FIR दर्ज की गई है.

मथुरा के वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और केंद्र को लेटर भेजकर दावा किया था कि मथुरा में केशव देव मंदिर की मूर्तियों को मुगल सम्राट औरंगजेब ने आगरा के शाही जामा मस्जिद परिसर में साहिबा बेगम मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफनाया था. 

आगरा पुलिस ने शाही जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जाहिद के खिलाफ FIR दर्ज की है. उन पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस से जुड़े वकील को धमकी देने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने इसकी ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी थी.

लड़की के पिता ने युवक की गाड़ी भाड़े पर ली और फुलपरास जाने के रास्ते में गाड़ी में ही रस्सी से गर्दन दबाकर युवक की हत्या कर दी. इसके बाद शव मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में एक तालाब में फेंक दिया था. डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है. लड़की के पिता ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मृतक के पिकअप को खुटौना थाना क्षेत्र में सवा लाख में बेचा गया था. पुलिस ने इस मामले से जुड़े चार मोबाइल जब्त किए हैं, जिनको लेकर जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के तालाब से अज्ञात शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान दो दिन बाद हुई थी. जांच में पता चला कि 18 मई को युवक की हत्या कर दी गई. डीएसपी ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम संबंधों के कारण हुई है. इस हत्याकांड में शामिल कुल सात लोगों में से मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस घर में जब छापेमारी की तो मौके से चार महिला और दो युवकों को इस धंधे में लिप्त होने के आरोप में हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से रंजीत सिंह नामक शख्स सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles